रोमन टारमेट के शेयर में ऊपरी सर्किट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह के कारोबार में रोमन टारमेट के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। अब से कुछ समय पहले कंपनी का शेयर करीब 5% उछल कर 58.70 रुपये तक चला गया। कंपनी ने शेयर बाजार में कल का कारोबार बंद होने के बाद बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया था कि इसे तकरीबन 9.6 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस ठेके के तहत कंपनी द्वारा नागपुर एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन में एप्रन का निर्माण किया जाना है।
इससे पहले बुधवार को इसने लगभग 4.32 करोड़ रुपये का ठेका मिलने की सूचना दी थी। इस ठेके के तहत कंपनी द्वारा मुंबई के जूहू एयरपोर्ट के मुख्य रनवे की रीसर्फेसिंग की जानी है।
जुलाई के अंतिम सप्ताह में कंपनी द्वारा जारी किये गये नतीजों के अनुसार 30 जून को खत्म तिमाही में इसका लाभ 1.56 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में इसका मुनाफा 1.55 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-जून तिमाही 2009 में इसकी कुल आय 37.32 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इसकी आमदनी 37.47 करोड़ रुपये रही थी। (© शेयर मंथन, 18 सितंबर 2009)